भिवानी हरियाणा के कार्यवाहक CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में नौकरियों को बचाने का कार्य किया है। जबकि भाजपा के कार्यकाल में ईमानदारी से मैरिट के आधार पर नौकरियां मिली है। भाजपा ने प्रदेश के दो करोड़ 80 लाख मतदाताओं के लिए जो संकल्प पत्र तैयार किया है, उसको सरकार बनते ही आठ अक्तूबर के बाद लागू कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने भिवानी में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान कही।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे घोषणा पत्र के नाम पर झूठी स्क्रिप्ट लिखते है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करके दबे-कुचले वर्ग को पीछे रखना चाहते है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने 56 दिन के कार्यकाल में 126 ऐतिहासिक फैसले लिए है। कांग्रेस के 10 वर्ष के कार्यकाल पर उनके 56 दिन भारी है।
50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कनार्टक व तेलंगाना में जो वायदों का झूठा प्रचार किया था, वह प्रचार अब हरियाणा में कर रहे है। उन्होंने प्रदेश वासियों से वायदा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर संकल्प पत्र के अनुसार लाडो लक्ष्मी योजना के तहत बहन-बेटियों को 2100 रुपये प्रति माह सम्मान भत्ता दिया जाएगा।
प्रदेश के 10 जिलों में आईएमटी खोले जाएंगे, जिसमें 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। आयुष्मान व चिरायु कार्ड की योजना का दायरा बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख किया जा रहा है तथा अग्निवीर युवाओं को बगैर ब्याज 5 लाख रुपये अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए दिए जाएंगे। अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के स्कूली बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बगैर पर्ची-खर्ची दो लाख युवाओं को नौकरी दिए जाने का वायदा भी किया तथा स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ के पक्ष में वोट की अपील भी की। इस मौके पर भिवानी- महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह भी उपस्थित थे।
शैलजा ने सीएम बनने की बात कही
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पिछड़े वर्ग के लोगों को अपमानित करने का कार्य करती है। कांग्रेस ने पहले अशोक तंवर को अपमानित किया। अब कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा ने बतौर कांग्रेस लीडर सीएम बनने की इच्छा व्यक्त की है तो इसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा गोपाल कांडा को समर्थन दिए जाने की बात भी कही तथा कहा कि समझौते के तहत एक सीट कांडा की पार्टी ने मांगी थी, उसी के तहत हम समर्थन दे रहे है।