जिले में नागरिक अस्पताल के वार्डों में दाखिल मरीजों को अब रोजाना पोषाहार मिलेगा। मरीजों के स्वास्थय में सुधार को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशयल ने टेंडर कराकर अस्पताल में पोषाहार कीचन की व्यवस्था कराए जाने के लिए कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।
बैड पर ही मरीजों को उपल्बध कराया जाएगा पोषाहार
भिवानी का नागरिक अस्पताल में दस वार्ड हैं। इसमें जच्चा बच्चा वार्ड, नीकू वार्ड के अलावा हड्डी रोग, सामान्य रोग सहित करीब दस वार्ड हैं। जिनमें रोजाना ही करीब 250 से अधिक मरीज दाखिल रहते हैं। इन मरीजों को अब रोजाना सुबह और शाम पोषाहार मिलेगा। ये पोषाहार उन्हें बैड पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग अस्पताल परिसर में ही कीचन की व्यवस्था कराएगा। जिसके अंदर मरीजों के लिए रोजाना दलिया, खिचड़ी जैसे पौषाहार मुहैया कराए जाएंगे।
लंबे समय से अस्पताल में बंद है पोषाहार
लंबे अर्से से मरीजों के लिए पोषाहार अस्पताल में बंद पड़ा था। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने फिर से अस्पताल में किचन शुरू कराने की दिशा में कदम उठाया है। निदेशालय के इस कदम के बाद मरीजों पोषाहार से ज्लदी ठीक हो जाएंगे। अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के पास बाहर होटल से खाना मंगवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
मगर होटलों पर भी मरीजों के लिए बाहर से खिचड़ी और दलिया जैसे पोषाहार नहीं मिलते हैं। इसी वजह से मरीज के साथ आए रिश्तेदार तो अपनी भूख होटल के खाने से मिटा लेते हैं, मगर मरीज की सेहत के लिए ऐसा खाना सही नहीं रहता है। मरीजों के लिए हल्का और पौष्टिक खाना खिचड़ी और दलिया ही है।
दवा के साथ मरीजों को मिलेगा पौष्टिक खाना
स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से नागरिक अस्पताल में दाखिल मरीजों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराए जाने के लिए टेंडर कराए हैं। जल्द ही भिवानी के नागरिक अस्पताल के वार्डों में दाखिल मरीजों के लिए सुबह और शाम पौष्टिक आहार उपल्बध कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा। उन्हें दवा के साथ पौष्टिक खाना भी मिलेगा।

