Husband took her to Kerala for honeymoon

Honeymoon के लिए पति ले गया केरल, Drugs देकर अप्राकृतिक तरीके से बनाए यौन संबंध

भिवानी

BHiwani में एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हनीमून(Honeymoon) के लिए पति उसे केरल के होटल में ले गया। वहां पर ड्रग्स(Drugs) का नशा कर जबरदस्ती उसका यौन शोषण किया। युवती का आरोप है कि उसका पति उसे भी जबरदस्ती नशा करवाता और नशे की हालत में अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाता। पुलिस ने औद्योगिक थाना में उसके पति सहित ससुराल के 5 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

भिवानी के शांति नगर कोंट रोड, दादरी गेट निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 5 अप्रैल 2017 को पानीपत के हेरिटेज गार्डन में पानीपत निवासी विजय के साथ हुई थी। युवती ने बताया कि शादी में उसकी विधवा माता और अन्य परिवार वालों ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। परिवार ने उसकी शादी में करीब 20 लाख रुपए खर्च किए थे। हेरिटेज गार्डन पानीपत में शादी के लिए 3 लाख रुपए कैश दिए। उसने बताया कि शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर उसका पति व ससुराल के लोगों ने तंग करना शुरू कर दिया।

Husband took her to Kerala for honeymoon - 2

शादी के बाद हम हनीमून के लिए केरल गए थे। वहां पर ड्रग्स का नशा करके मेरे अनचाहे दिनों में भी मना करने पर जबरन संबंध बनाता‌। पति खुद ड्रग्स लेता और मुझे भी जबरदस्ती ड्रग्स देकर यौन शोषण करता। विरोध करने पर मारपीट करने लगता। होटल में तबीयत बिगड़ गई तो होटल के स्टाफ ने मुझे अस्पताल पहुंचाया।

Whatsapp Channel Join

पीडिता से मारपीट कर घर से निकाला

उसने पानीपत आकर बातें अपनी सास को बताई, लेकिन मेरी सास ने मेरे पति का साथ दिया और उल्टा मुझे ही भला बुरा कहने लगी। पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की। मामले की जांच कर औद्योगिक थाना पुलिस ने युवती के पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अन्य खबरें