अर्धनग्न अवस्था में धरनास्थल पर बैठे खाप सदस्य, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

भिवानी

भिवानी के चरखी दादरी रोड पर कचरा डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करने की मांग को लेकर चौगाम और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने धरना स्थल पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। खाप सदस्य सारा दिन अर्धनग्न अवस्था में ही धरनास्थल पर बैठे रहे। इस दौरान धरना प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

खाप के प्रधान ने दी सरकार को चेतावनी

धरने की अध्यक्षता करते हुए चौगामा खाप के प्रधान रामकिशन हालवासिया और पर्यावरण प्रहरी समिति के अध्यक्ष सुभाष तंवर ने सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगी। वे इसके लिए जनता के बीच भी जाएंगे।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि कचरे को शहर से दूर स्थापित करे। कचरे के पहाड़ समान ढेरों से बहुत सारी जहरीली गैंस निकलती हैं। जिससे लोगों को जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। डंपिंग यार्ड को लेकर प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जहरीली गैसें मानव जीवन के लिए हो रही खतरनाक साबित

पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज ने बताया था कि अगर आबादी के पास कचरे का ढेर लगता है तो उसमें से जहरीली गैसें तो निकलना लाजिमी है। जो कि मनुष्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होती है। इसी दौरान राजपूत प्रतिनिधि सभा की टीम भी धरने के समर्थन में पहुंची।

टीम के सदस्यों ने उक्त समस्या को सही ठहराया और कहा कि अगर कचरे का ढेर यहां से नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में आबादी के लिए बड़ी गंभीर समस्या खड़ी करेगा। धरने पर बैठे वक्ताओं ने बताया कि जब तक डंपिंग यार्ड को यहां से शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

कौन-कौन रहा शामिल

खाप के सदस्यों ने बताया कि यहां पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। इससे साफ है कि प्रशासन आबादी के बीच से डंपिंग यार्ड को नहीं हटाना चाहता है। लेकिन खाप व संगठन सदस्य इसका विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर गोविंदपुरा के सरपंच बीर सिंह, धिराणा सरपंच शंकर शर्मा, श्यामलाल शर्मा, सुरेंद्र मास्टर, सुभाष कौशिक, सतबीर, एमसी संदीप यादव, महीपाल, सुनील जांगड़ा, जोगेंद्र, सतबीर सिंह, दलबीर धिराणा, बिजेंद्र और ओमप्रकाश सभी मौजूद थे।