Bhiwani में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मंगलवार को भिवानी में प्रेस वार्ता के दौरान कई तीखे और विवादित बयान दिए। उन्होंने ने केवल हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को “मूर्ख” कहा, बल्कि अपने ही पूर्व सहयोगी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा।
हिसार एयरपोर्ट विवाद पर जयप्रकाश को घेरा
किरण चौधरी ने हिसार सांसद जयप्रकाश द्वारा एयरपोर्ट के नाम और उद्घाटन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। अग्रसेन जी के नाम पर एयरपोर्ट है, फ्लाइट अयोध्या के लिए शुरू हो चुकी है। जो इन बातों से इनकार करे, उससे बड़ा मूर्ख कोई नहीं हो सकता।”
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
किरण चौधरी ने कांग्रेस के आंतरिक हालातों पर बात करते हुए बिना नाम लिए भूपेंद्र हुड्डा को लेकर कहा—
“एक जनाब कुंडली मारकर बैठे हैं। किसी और को नेतृत्व में आने ही नहीं देते। कांग्रेस का सबसे बड़ा नुकसान दीपेंद्र हुड्डा ने किया है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर चुप है, जिसकी वजह से पार्टी कमजोर होती जा रही है।
श्रुति चौधरी की टिकट कटने का किया खुलासा
किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कटने को लेकर हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा—
“श्रुति पार्टी के सर्वे में सबसे आगे थी। टिकट कटवाने वाले वही लोग हैं जो नहीं चाहते कि किरण चौधरी आगे बढ़ें। सिर्फ रंजिश के चलते यह फैसला हुआ।”
वक्फ संशोधन बिल पर दिया समर्थन
बीजेपी की राज्यसभा सदस्य बनने के बाद किरण चौधरी ने वक्फ संशोधन बिल पर अपना नजरिया साफ किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के इस बिल ने मुस्लिम समाज के हित में ठोस काम किया है।
कांग्रेस को बताया दिशाहीन पार्टी
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठकें सिर्फ फोटोशूट और भोज तक सीमित रह गई हैं। विपक्ष के नेता का चयन अब तक नहीं हुआ, जिससे साफ है कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा बेहद कमजोर है।
ताशकंद सम्मेलन में भारत का पक्ष रखा
किरण चौधरी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने ताशकंद में इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने भारत की न्यूक्लियर नीति, महिला सशक्तिकरण, और सेक्युलरिज्म पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखा।