Bhiwani के हल्का तोशाम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खानक में एक गाड़ी चालक की लापरवाही से मेकैनिक की जान चली गई। 38 वर्षीय मृतक राजेश गाड़ियों का मैकेनिक था।
बता दें कि राजेश गाड़ी के नीचे लेटकर उसे दुरुस्त करने का काम कर रहा था। इस दौरान गाड़ी चालक ने गाड़ी को स्टार्ट कर दिया, राजेश को कुचलते हुए गाड़ी ऊपर से चली गई और चालक की इस लापरवाही ने मेकेनिक राजेश की जान ले ली। मृतक की एक बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर बीएन एस एस 281 व 106 के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव का पोस्टमार्टम भिवानी के चौधरी बंशीलाल नागरिक अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया।