DEATH

Bhiwani में प्रवासी मजदूर की मौत, परिजनों ने बताई ये वजह

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani के स्थानीय बैंक कालोनी में रहे 52 वर्षीय प्रवासी मजदूर ललन पासवान की साइकिल से गिरकर, सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। बताया जा रहा है कि ललन पासवान यूपी का रहने वाला था, जो हाल में भिवानी की बैंक कालोनी में रहता था। मृतक नशे का आदि भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे के बयान दर्ज कर लिए हैं।

पुलिस ने बताया कि ललन कल देर शाम साइकिल से घर वापसी लौट रहा था ,इस दौरान साइकिल से गिर गया जहां गिरा वहां पत्थर भी पड़े थे। इसलिए सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई और 174 की कार्रवाई अमल में लाई।

अन्य खबरें