murder

Bhiwani में दोस्त ही बना जान का दुश्मन, बारात में हुई कहासुनी, वापस लौटते ही कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट

भिवानी CRIME

हरियाणा के Bhiwani में बीती रात आपसी विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसका अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर बारात में विवाद हुआ था। बारात के गांव में वापस लौटते ही उस पर हमला किया गया। पुलिस ने मंगलवार को शव का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोसटमार्टम कराया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है। वारदात पूर्व सीएम स्व. चौ.बंसीलाल के गांव गोलागढ़ में हुई।

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान गोलागढ़ गांव के नसीब (32) के तौर पर हुई है। वह शादीशुदा था और उसकी एक 3 साल की बटी भी है। अष्टमी पर्व से कुछ घंटे पहले हुई इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि नसीब अपने साथियों के साथ कल गांव से ही एक बारात में गया था। वहां उसकी कुछ युवकों जिनमें उसके दोस्त भी थे के साथ कहा सुनी हो गई। नसीब रात को बारात के साथ वापस गांव लौट आया। अभी वह घर भी नहीं गया था।

कि बीच रास्ते में पहले से ही घात लगा कर बैठे युवकों ने उस पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला किया। नसीब पर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ आए ग्रामीणों ने वारदात की सूचना उसके परिजनों को दी। जूई कला थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि गोलागढ़ गांव में युवक की हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके का मुआयना किया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मृतक नसीब के परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे छानबीन जारी है।

Whatsapp Channel Join