fetus

Bhiwani में 5 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप

भिवानी

Bhiwani जिले के गांव फूलपूरा के बस स्टैंड से महज 100 मीटर की दूरी पर पाँच माह का भ्रूण मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भ्रूण को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया और उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस कोख के कातिलों का सुराग लगा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम गांव बामला निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है और वह 12 गांव की पंचायत का सदस्य भी है। वह सोमवार शाम को बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से खरक कलां जा रहा था।

कुत्ते व कौवे नोंच रहे थे भ्रूण

इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव फूलपूरा के बस स्टैंड से महज 100 मीटर की दूरी पर कुत्ते व कौवे कुछ नौंच रहे थे। उन्होंने वहां बाइक रोककर देखा तो पांच 6 माह का भ्रूण दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल में लाया गया तथा उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *