Bhiwani

Bhiwani में सेल्समैन की वीडियो बनाकर रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने किया 3 आरोपियों को काबू

भिवानी

Bhiwani में ट्रैक्टर एजेंसी में कार्यरत एक सेल्समैन की वीडियो बनाकर तथा उसको ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का मामला सामना आया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शहर के सिटी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएपी लोहारू ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेंद्र निवासी ने थाना तोशाम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 7 नवम्बर को उनके फोन पर एक महिला का फोन आया था, जिसमें महिला ने उनसे मिलकर नौकरी लगवाने के लिए कहा था। राजेंद्र ने बताया कि 8 नवम्बर को शिकायतकर्ता एजेंसी के काम से कैरु ब्लॉक में मौजूद थे ,जो शाम के समय महिला ने दोबारा फोन करके शिकायतकर्ता को खरियावास गांव के स्कूल के पास मिलने के लिए कहा था।

वीडियो डिलीट करने के नाम पर मांगे पैसे

स्कूल पर पहुंचने के बाद आरोपित महिला ने बतलाया कि उनका घर पास ही खेत में है ,वहां चलकर बात करते हैं। वहीं शिकायतकर्ता को खेत में ले जाकर आरोपित महिला ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के वस्त्र उतार कर उनकी वीडियो बनाई। वीडियो डिलीट करने के नाम पर उसने यवक से रुपए मांगे थे।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि आरोपियों के द्वारा मौके पर जेब से 1400 रुपये व 35 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए थे। शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना तोशाम में दर्ज किया था। अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना तोशाम निरीक्षक मदन कुमार ने सेल्समैन की वीडियो बनाकर रुपए मांगने के मामले में तीन आरोपियों को तोशाम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास पुत्र राजबीर निवासी धारणवास, अजेक पुत्र धर्मपाल निवासी धारणवास व सोमबीर पुत्र फूल सिंह निवासी धारणवास के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी सोमबीर से ₹ 50,000 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछता जारी है वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *