IPS VARUN SINGLA

Bhiwani में हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सादी वर्दी में तैनात रहेंगे जवान

भिवानी

Bhiwani पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा है कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सादी वर्दी में भीड-भाड वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चैराहों पर विषेश पुलिस दस्ते तैनात रहेगें। सभी पीसीआर एंव राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें। मोटरसाइकिल के सेलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वालों की मोटरसाइकिल को तुरंत जब्त करके उनके विरूध नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए।

जिला पुलिस के द्वारा होली के त्योहार पर जिले में 17 स्थाई पुलिस नाकों के अलावा 27 पुलिस नाके अतिरिक्त लगाए गए हैं। यह नाके रोहतक चौक भिवानी, महम चौक भिवानी, भगत सिंह चौक, हांसी चौक, घंटाघर चौक भिवानी, बस अड्डा चांग, बस अड्डा जुई, बस अड्डा कितलाना, बस अड्डा खरक कला, सराय चौपटा भिवानी, दिनोद गेट भिवानी पर लगाए गए है। इसके साथ ही हनुमान ढाणी चौक भिवानी, दादरी गेट भिवानी, बस स्टैंड भिवानी, हुनामल प्याऊ, बस अड्डा जमालपुर, सीएचसी बवानीखेड़ा के सामने, सुरेंद्र चौक तोशाम, बंसी लाल चौक तोशाम, टीप्वाइंट भिवानी रोड सिवानी, t-point रेलवे स्टेशन रोड भिवानी, बस अड्डा बहल, t-point बीआरसीएम बहल, महाबीर चौक लोहारू व रेलवे स्टेशन चौक लोहारू पर लगाए गए हैं।

शहर में लगाई गई 16 पैदल गस्त

जिला पुलिस के द्वारा शहर भिवानी में 16 पैदल गस्त लगाई गई हैं। जो हांसी चौक से घंटाघर, घंटाघर से सराय चौपटा, सराय चौपटा से बर्तन बाजार चौक, बर्तन बाजार चौक से जैन चौक, जैन चौक से दादरी गेट, दादरी गेट से बावड़ी गेट, दादरी गेट से हनुमान गेट, हनुमान गेट से घोषियान चौक, घोसियान चौक से हालू बाजार चौक, हालू बाजार से सराफा बाजार, सराफा बाजार से बिचला बाजार चौक, बिचला बाजार से लोहड चोपटा, लोहड चोपटा से महम गेट, सराय चौपटा से फूलों वाला चौक, फूलों वाला चौक से नया बाजार भिवानी व सेक्टर -13 मार्केट भिवानी में यह पैदल गस्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।

आईपीएस ने सभी नागरिकों को दी होली की बधाई

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस ने जिले के सभी नागरिकों को होली एंव फाग की बधाई देते हुए कहा है कि इस त्योहार पर अपने पुराने गिले-शिकवे दूर करके बिना किसी भेदभाव और वैर विरोध के इस पावन पर्व का आंनद लें।इसके साथ ही कानून व्यवस्था की पालना करते हुए हरसंभव पुलिस का सहयोग करें, और किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करे। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि कानून एंव शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडने नहीं दिया जाएगा।