Bhiwani में सिवानी क्षेत्र के गांव बिधवान में खेत बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर खेतों में लगने वाले बिजली के खंभों(Electricity Pole) को लेकर किसानों का धरना लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी महाबीर कुल्हड़िया ने की व संचालन समिति प्रधान अशोक बेनीवाल ने किया। सोमवार को धरने पर पांच सदस्यों में दो बिधवान से, घंघाला, कलाली ओर तलवानी से एक एक सदस्य ने बैठने का निर्णय लिया। आज धरने पर एक किसान की तबीयत खराब हो गई।
किसानों का आरोप है कि सरकार व स्थानीय प्रशासन ठेकेदार के दबाव में जबरदस्ती बिजली के पोल खेतों में लगाना चाहती है। किसानों ने पोल के एवज में प्रति पोल दस लाख रुपए मुआवजे की मांग सरकार से रखी है। किसानों का कहना है कि जबतक किसानों की इस जायज मांग को सरकार पूरा नही करती, तब तक किसान अपने खेतों के इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नही करने देंगे।
किसान सभा के नेता दयानंद पूनिया ने बताया की गर्मी के कारण एक किसान की तबीयत खराब हो गई। मौके पर डॉक्टर बुलाकर दवाई दी गई। धरने पर पांच सदस्यों के साथ किसान राजकुमार घघाला, धनसिंह सूरा, बलवान, शत्रुघन बागड़ी, अनिल, मांगेराम, बल्लू, टोनी, नरेश, पंकज, किसान सभा के सदस्य दयानद मतानी, सुकर्म बिधवान, दीपक मंडोली सहित दो दर्जन से ऊपर स्थानीय किसान उपस्थित रहे।