Bhiwani के जीतू वाला क्षेत्र में निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ ने धरने को 55 वें दिन समाप्त करवाया। बता दें कि जीतू वाला महापंचायत लगातार 55 दिनों से धरने पर थे। जीतू वाला क्षेत्र के लोग ओवर ब्रिज निर्माण देरी और सीवरेज, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं, जिसको लेकर 55 दिन से लगातार धरना दिया हुआ था।
बता दें कि 55 वें दिन निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ मौके पर पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ पहुंचे और धरने को समाप्त करवाया। जीतू वाला महापंचायत का कहना है कि आज निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ यहां पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर चार दिन में कार्य शुरू नहीं किया तो धरना फिर से शुरू कर दिया जाएगा और उनके आश्वासन पर आज धरने को समाप्त किया जा रहा है। वहीं जीतू वाला महापंचायत के लोगों के द्वारा अबकी बार विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार और भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने व कॉलेज झंडे दिखाने की बात लगातार कहीं जा रही थी, लेकिन जब भाजपा प्रत्याशी मौके पर पहुंचे तो किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला और धरने को समाप्त कर दिया गया।