बदमाशों पर ख़ाकी पड़ रही भारी, व्यापारी पर फायरिंग करने वालों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली

भिवानी

पिछले दो महीनों में बदमाशों के साथ आज छठी बार मुठभेड़ हुई। पुलिस और बदमाशों के बीच लोहानी गाँव के नज़दीक नहर के पास मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाशों पर फ़ायर किए।

फायरिंग के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पंकज के पैर पर गोली लगी। उसको साथी राहुल के साथ नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इन दोनों बदमाशों ने 24 घंटे पहले लोहारू में व्यापारी पर फ़ायर किए थे। बीते दो महीनों में पुलिस और बदमाशों में पाँच बार मुठभेड़ हो चुकी है। हर बार बदमाशों पर ख़ाकी भारी पड़ रही है।

Whatsapp Channel Join