Bhiwani

Bhiwani में दो क्विंटल पटाखे बरामद, दुकानदार ने दीवाली पर बिक्री के लिए पटाखे किए थे स्टोर

भिवानी

Bhiwani: प्रतिबंध के बावजूद भारी मात्रा में पटाखे दुकानदारों ने बेचने के लिए स्टाक कर रखे हैं। अब दीवाली नजदीक आते ही ये सामने आने लगे है। अनाजमंडी चौकी पुलिस ने एक दुकान के अंदर से करीब दो क्विंटल पटाखे बरामद किए, जिन्हें सील कर लिया गया है।

पिछले कुछ दिनों के दौरान जिला में करीब छह-सात जगह से पुलिस भारी मात्रा में स्टाक किए गए पटाखे बरामद कर चुकी है। एक अनुमान के अनुसार करीब 26 से 27 क्विंटल पटाखे पुलिस बरामद कर चुकी है। अभी भी काफी दुकानदारों ने दीवाली पर बिक्री के लिए पटाखे स्टोर कर रखे है।

गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी चौकी पुलिस ने इंचार्ज मनोज के नेतृत्व में अनाजमंडी की दुकान नंबर 83 में छापा मारा। जहां गत्ते की पेटियों में पटाखे स्टाक कर रखे थे। करीब ढाई क्विंटल पटाखे दुकान से बरामद किए गए। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पटाखों में बम, फुलझड़ियां, राकेट आदि सामान रहा। मामले में अनाजमंडी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनाजमंडी की दुकान नंबर 83 में छापा मारकर ये पटाखे बरामद किए गए है। अभी जांच की जा रही है।

अन्य खबरें..