विश्वविद्यालय के यूजी,बी. फार्मेसी, बीएड के छठे सेमेस्टर के यूएमसी केसों की सुनवाई 18 अगस्त को

भिवानी

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सेज के छठे सेमेस्टर के यूएमसी केसों की सुनवाई 18 अगस्त को प्रातः दस बजे शिक्षा बोर्ड के सामने स्थित ओल्ड कैंपस में होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल के कुशल नेतृत्व एवं कुलसचिव ऋतु सिंह के कुशल मार्गदर्शन में परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता के निर्देश पर विश्वविद्यालय की कंडक्ट ब्रांच प्रभारी देवेंद्र कुमार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल 2023 से जून 2023 में आयोजित यूजी (बी फार्मेसी, बीएड ) कोर्सेज के छठे सेमेस्टर के यूएमसी केसों की सुनवाई 18 अगस्त शुक्रवार को प्रातः दस बजे से ओल्ड कैंपस में होगी।
यूएमसी केसों की सुनवाई में अवश्य हो शामिल

उन्होंने बताया कि यूएमसी केसों की सुनवाई का शेड्यूल और सूचना सभी संबंधित कॉलेजों और विद्यार्थियों को भेज दी गई है। इसके साथ ही यह शेड्यूल नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट सीबीएलयू डॉट एसी डॉट इन पर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इन कोर्सेज के इन सेमेस्टर में जिन जिन विद्यार्थियों का यूएमसी केस बना है, वो विश्वविद्यालय के शिक्षा बोर्ड के सामने वाले ओल्ड कैंपस में 18 अगस्त शुक्रवार को दस बजे होने वाली यूएमसी केसों की सुनवाई में समय पर अवश्य शामिल हों।

Whatsapp Channel Join