देश की संसद से शुरू हुए हंगामें की सियासत अब भिवानी की सड़कों पर लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सोमवार को वामपंथी पार्टियों ने सड़कों पर उतरकर केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया तथा माफी मांगने की मांग की गई है।

इसके विरोध प्रदर्शन करते हुए भिवानी उपयुक्त कार्यालय पहुंचे तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि Amit Shah द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब के बारे में जो अपमान जनक टिप्पणी की है, इसके लिए माफी मांगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उनका बचाव कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन की मार्फत राष्ट्रपति मांग की है कि गृह मंत्री Amit Shah माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे।








