हरियाणा के Bhiwani जिले के बवानी खेड़ा कस्बे में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की पहचान टूटे हुए मोबाइल से हुई। उसके दोनों हाथ कटे हुए है। घटना के बाद रेलवे लाइन पर शव देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बवानी खेड़ा में GRP के एएसआई फतेसिंह और प्रविन्द्र ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 3 बजे हांसी से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के नीचे आकर व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। उसकी पहचान रामूपुरा निवासी करीब 35 वर्षीय मोनू के रूप में हुई। मोनू के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह दो भाइयों में बड़ा था और उसकी मां मजदूरी करती है।
जांच अधिकारी एएसआई फतेसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन से सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर देखा कि शव के पास एक टूटा हुआ मोबाइल फोन पड़ा था। फोन मिलाने पर पता चला कि यह शव रामूपुरा निवासी मोनू का है। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों हाथ कट गए थे। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।