Bhiwani अंडे की भुजिया के पैसे मांगने पर तीन युवकों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिवानी के गांव चांग निवासी प्रवीन, जो गांव सैय मोड़ पर अंडे की रेहड़ी लगाता है, ने बताया कि घटना कल देर रात की है। तीन युवक कालिया, साहिल और लीली उसकी रेहड़ी पर आए और अंडे की भुजिया बनवाई। इसके बाद तीनों वहीं बैठकर शराब पीने लगे। जब प्रवीन ने उनसे भुजिया के पैसे मांगे, तो वे गाली-गलौज करने लगे और फिर मारपीट पर उतारू हो गए। प्रवीन के मुताबिक उनमें से एक युवक ने चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रवीन के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर गुजराती मोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल प्रवीन के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।