Bhiwani : विश्व रिकॉर्ड धारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने किया 75वां शक्ति प्रदर्शन, विद्यार्थियों को समझाए नशे के दुष्प्रभाव

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा के भिवानी में बुधवार को अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और विश्व रिकॉर्ड धारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने 100 शक्ति प्रदर्शनों के अभियान के दौरान गांव धनाना के स्माईल पब्लिक स्कूल में 75वां शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्टील मैन ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताए और उन्हें देशी खाने और व्यायाम के महत्व को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक बृजमोहन सिंह ने की।

स्टील मैन ने इस अद्भूत कार्यक्रम के तहत 65 किलोग्राम के एक युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाने, 15 किलोग्राम के वजन को आंखों से उठाने और विभिन्न भार वर्गों के 120 बच्चों को दांतों से झूला झुलाने जैसे खतरनाक स्टंट्स किए। इसके साथ ही उन्होंने नशे और फास्ट फूड से दूर रहने का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में करीब 500 विद्यार्थी और 50 से अधिक स्टाफ सदस्य शामिल हुए और इस मौके पर नशे कंट्रोल ब्यूरो के एएसआई कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने वाले स्टील मैन ने पंप्लेट्स भी वितरित किए, जिससे उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव को समझाने का प्रयास किया।

1200 900 19757193 thumbnail 16x9 bhiwani news

युवाओं को खेलों की दिशा में बढ़ना चाहिए : बिजेंद्र सिंह

Whatsapp Channel Join

स्टील मैन ने बढ़ते अपराध को नशे की चपेट में आने का कारण मानते हुए कहा कि नशा युवा को अपराध की दिशा में बढ़ने की ओर बढ़ता है, और इसे दूर करने के लिए युवाओं को खेलों की दिशा में बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा अंधकार और तबाही लाता है और इसलिए युवा इससे दूर रहकर देश के उन्नति और प्रगति में योगदान कर सकता है। बिजेंद्र सिंह ने आश्वस्त किया कि उनका लक्ष्य 100 शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से युवा जनसंख्या को नशे से दूर रखना है, ताकि उन्हें एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने का दिशा मिले।