Big action by Panipat Police on drug smuggling

Drug Smuggling पर पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की 5 किलो 140 ग्राम अफीम सहित Bihar निवासी नशा तस्कर गिरफ्तार

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने मंगलवार देर शाम समालखा बस अड्डा पर अफीम की भारी खेप के साथ बिहार निवासी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम की कीमत 15 लाख रूपये है। तस्कर अफीम की खेप झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर करनाल व पंजाब में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मंगलवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा में भापरा मोड़ पर मौजूद थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि बिहार निवासी एक युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर समालखा बस अड्डा पर आएगा। टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए समालखा बस अड्डा पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक समालखा कस्बा की और से हाथ में प्लास्टिक कट्टा पकड़े पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान सुरेंद्र प्रसाद पुत्र मोहन प्रसाद निवासी खपिया गया बिहार के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक के प्लास्कि कट्टे की तलाशी ली तो कट्टे में प्लास्टिक जार से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 5 किलो 140 ग्राम पाया गया।

झारखंड से कम कीमत पर खरीद कर लाया अफीम
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त अफीम की खेत झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। अफीम करनाल के असंध, राजोद व पंजाब में सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी बिहार से दिल्ली और वहा से बस में सवार होकर समालखा आया था।

काेर्ट पेश कर पुलिस ने हासिल किया 9 दिन का रिमांड

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद अफीम को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सामलखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 9 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों को पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *