ETO

हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया ETO, ऐसे खुला घोटाले का राज?

हरियाणा कैथल

हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ठेके की किश्त न चुकाने पर शिकायतकर्ता की जमीन अटैच करने की धमकी दे रहा था और इस काम के बदले 8 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इससे पहले वह 60 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।

शिकायत मिलने के बाद ACB ने योजना बनाकर ETO को करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे नए कार्यालय में बुलाया और वहीं उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश उर्फ बुद्ध ने 2019-2020 में एक्साइज विभाग का ठेका लिया था, लेकिन किस्तें न चुकाने पर उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इस ठेके के गारंटर ऋषिपाल ने अपनी कृषि भूमि गिरवी रखी थी। ETO न केवल गारंटी में दी गई जमीन बल्कि शिकायतकर्ता की अन्य संपत्तियां भी अटैच करने की धमकी दे रहा था।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 4059 edited

क्या अब और खुलासे होंगे?

ETO दिनेश काजल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ACB अब विभाग के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। कैथल ACB टीम के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

अन्य खबरें