WhatsApp Image 2025 02 18 at 5.56.09 PM e1739881719853

Ashok Khurana भाजपा में शामिल, CM सैनी व बड़ौली ने मिठाई खिलाकर किया पार्टी में स्वागत

हरियाणा करनाल राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी और दशकों पुराने कांग्रेसी नेता Ashok Khurana ने भूपेंद्र हुड्डा ग्रुप को बड़ा झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गए। करनाल में भाजपा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने उन्हें मिठाई खिलाकर पार्टी में स्वागत किया।

अशोक खुराना ने कहा कि मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा और करनाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चके दिव्यांशु बुद्धिराजा मनाने आए थे। पिछले दिनों हुई एक मीटिंग में मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। मेयर का टिकट डिक्लेयर होने से पहले जब मनोज वधवा का नाम सामने आया था तो मैं राम-राम करके आ गया था। मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी अपना फैसला बता दिया है। भाजपा में मान सम्मान की शर्त रखी है। अगर मुझे मनाने के लिए कोई आ जाता तो शायद मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाता।

वहीं दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि हमने अशोक खुराना को मनाने का प्रयास किया और उनको समझाया है। उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें