Jaytirth Dahiya

Haryana में कांग्रेस को बड़ा झटका, जयतीर्थ दहिया ने पार्टी छोड़ी, हुड्डा पर लगाए जलील करने के आरोप

राजनीति विधानसभा चुनाव सोनीपत हरियाणा

Haryana के सोनीपत में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। राई के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी जयतीर्थ दहिया ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राई की टिकट में पैसों का लेन-देन हुआ और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा दीपेंद्र हुड्डा का इसमें बड़ा हाथ है।

जयतीर्थ दहिया ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह तो पता ही है कि हमारे चुनाव आए हुए हैं। यह भी की मैं राई हलके से विधायक रहा हूं और टिकट का प्रबल दावेदार था। उन्हें जिस तरीके से जलील करके पार्टी ने टिकट नहीं दिया, मैंने आज अपना त्यागपत्र डाक से पार्टी आलाकमान को भेज दिया है।

अन्य खबरें