क्या Panipat निगम चुनाव बिना किसी समस्या के संपन्न होंगे? राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आज अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव की तैयारियों को जल्द पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने आश्वस्त किया कि निगम चुनाव में कोई भी समस्या नहीं होगी और सभी कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। इस बैठक में निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव और निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्य चुनाव आयुक्त ने मतदान केंद्रों की ग्राउंड फ्लोर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने और वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था पर जोर दिया। इसके अलावा, पोलिंग स्टेशनों पर रैंप, मेडिकल किट, शुद्ध पानी, और शौचालय जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की बात कही।