Haryana में एक शॉकिंग मामले का खुलासा हुआ है, जहां बिचौलियों ने तीन युवतियों की शादी समलैंगिक पुरुषों से करवा दी। ये तीनों युवतियां अलग-अलग स्थानों से हैं और उन्हें इसकी सच्चाई तब पता चली जब वे शादी के बाद ससुराल गईं। सच्चाई सामने आते ही, जब युवतियों ने अपने पार्टनर्स का विरोध किया, तो उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ी। इस मामले के बाद युवतियों ने महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और मदद की गुहार लगाई।
महिला आयोग को अब मिल चुके है ऐसे 21 मामले
आयोग को अब तक 21 ऐसे मामले भी मिले हैं, जहां दूल्हे विदेश भाग गए, और उनकी पत्नियां उन्हें भारत डिपोर्ट करने की मांग कर रही हैं। इनमें से 18 महिलाएं जिनके पास 5 से 19 साल तक के बच्चे हैं, अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही हैं। वे सास-ससुर की सेवा में नौकरियों की तरह काम कर रही हैं, जबकि उनके पति विदेश में दूसरी शादी कर चुके हैं।
महिला आयोग का कहना है कि 2 दूल्हे अब भी समलैंगिक पार्टनर से छुटकारा नहीं ले रहे, जबकि पीड़ित युवतियों ने अलग होने की पूरी कोशिश की। अब इन मामलों को कड़ी कानूनी कार्रवाई के तहत निपटने की तैयारी चल रही है।
अमेरिका ने डंकी रूट के जरिए अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया है, जिनमें से 33 लोग हरियाणा के हैं। इनमें से 7 लोग 20 साल से कम उम्र के हैं, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।