हरियाणा में ग्रुप डी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से दीपावली पर कर्मचारियों को सैलरी से 12 हजार रुपए एडवांस देने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि कर्मचारी 8 नवंबर से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कर्मचारी सैलरी एडवांस को इंस्टालमेंट के जरिए चुका सकेंगे।

दरअसल, राज्य सरकार ने ग्रुप डी कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर एडवांस सैलरी देने का फैसला किया है। इसके तहत कर्मचारी सैलरी से 12000 रुपए एडवांस ले सकेंगे। इस संबंध में हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है ,जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी 8 नवंबर से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कर्मचारी सैलरी एडवांस को इंस्टालमेंट के जरिए चुका सकेंगे यानि हर महीने वेतन से एक निश्चित इंस्टालमेंट कटती रहेगी।
