हरियाणा के Charkhi Dadri जिले में माइनिंग सेक्टर पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। आज सुबह से आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम ने दो बड़ी माइनिंग कंपनियों के कार्यालयों और संचालकों के आवासों पर छापेमारी शुरू की।
छापेमारी के दौरान सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। माइनिंग क्षेत्र में चल रही इस छापेमारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है, और इस कार्रवाई से माइनिंग कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।