हाउस मीटिंग

JHAJJAR नगर परिषद की हाउस मीटिंग से गायब बड़े नाम, सांसद हुड्‌डा और विधायक भुक्कल की अनदेखी पर मचा घमासान!

हरियाणा झज्जर

Jhajjar नगर परिषद की हाउस मीटिंग में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा और विधायक गीता भुक्कल को आमंत्रित नहीं किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। नियमों के अनुसार, स्थानीय सांसद और विधायक को हाउस मीटिंग की सूचना देना अनिवार्य है, लेकिन इस बार दोनों की ही अनदेखी होने की सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। हालाकि, नगर परिषद के अधिकारियों को जब इसका अहसास हुआ तो आनन-फानन में मीटिंग को रद्द कर दिया गया।

jhajjar

क्या है पूरा मामला?

Whatsapp Channel Join

झज्जर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने 10 दिसंबर को परिषद की सामान्य बैठक बुलाने के आदेश जारी किए थे। पिछले करीब दस माह से बैठक का आयोजन नहीं हो पाया है। ऐसे में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें गति देने के लिए नगर परिषद की बैठक बुलाई गई। परिषद के प्रधान जिले सिंह सैनी, उप प्रधान अंशुल गर्ग सहित सभी पार्षदों को सूचित कर दिया गया, लेकिन स्थानीय सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा और विधायक गीता भुक्कल को ना तो बैठक का एजेंडा भेजा गया और ना ही जानकारी दी गई।

कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने जताया विरोध

10 दिसंबर को जब बैठक की शुरुआत हुई तो सांसद और विधायक को सूचित नहीं किए जाने की चर्चा आग की तरह फैल गई। कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। आरोप परिषद के प्रधान भाजपा नेता जिले सिहं सैनी पर लगे कि उनके ही आदेश पर सांसद और विधायक को नजरअंदाज किया गया है। हंगामा बढ़ते देख अधिकारियों ने बैठक स्थगित करने का फैसला लिया। अब अगली बैठक 20 दिसंबर को बुलाई जा सकती है।

Geeta Bhukkal

‘विधायक बोलीं-समिति में रखूंगी मामला’

जानकारी मिलने पर झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने नाराजगी जताते हुए इस मामले को विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष रखने की बात कही है। उनका कहना है कि नगर परिषद की बैठक में सांसद और विधायक की अनदेखी करना संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है। ऐसा करके प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है।

अन्य खबरें