Panipat: शराब ठेके के पास गोली लगने से घायल युवक, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

फरीदाबाद में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और कट्टे बरामद

हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 4 मार्च को पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो देसी पिस्तौल, तीन देसी कट्टे और एक कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुमार सेन, सलीम, साकिर, गंगाप्रसाद और प्रिंस शामिल हैं, जो पहले भी चोरी और अवैध हथियार रखने के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।

सूरजकुंड रोड पर  अपराध शाखा NIT ने कुमार सेन को पकड़ा, जिसके पास से एक देसी कट्टा मिला। सेक्टर-46 में  सलीम को पुलिस ने सेक्टर-46 की मार्केट से गिरफ्तार किया, उसके पास भी एक देसी कट्टा बरामद हुआ। गांव फतेहपुर तगा में AVTS टीम ने साकिर को पकड़ा, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस मिला। NIT-3 में गंगाप्रसाद को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। सेदपुर रेलवे लाइन तिगांव में सेंट्रल टीम ने प्रिंस को पकड़ा, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल मिली।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। कुमार सेन ने मथुरा से महज 2000 रुपए में, सलीम ने दिल्ली के सदर बाजार से 3500 रुपए में  और साकिर ने अलवर बस स्टैंड से 4500 रुपए में हथियार खरीदे थे। प्रिंस और गंगाप्रसाद ने भी अनजान लोगों से अवैध हथियार खरीदे, जिनकी कीमत 4000 से 5000 रुपए के बीच थी।

Whatsapp Channel Join

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पहले भी लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अन्य खबरें