हिसार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा चुंगी क्षेत्र से 261 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह सफलता मिली।
टेप से चिपकाई थी पॉलिथीन, पुलिस ने पकड़ा
नशा निरोधक पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सिरसा चुंगी के पास से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम साहिल प्रीत सिंह, निवासी फतेहगढ़, फिरोजपुर (पंजाब) बताया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पैरों पर पैंट के नीचे टेप से चिपकाई गई एक पॉलिथीन थैली मिली। जब इसे खोला गया तो उसमें नशीला पदार्थ हेरोइन/चिट्टा पाया गया, जिसका वजन 261 ग्राम निकला।
पंजाब से लाया, पीरावली में थी सप्लाई की योजना
गिरफ्तार आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह यह हेरोइन/चिट्टा पंजाब से लाया था और इसे गांव पीरावली में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है।