PGI रोहतक में इलाज के लिए रोजाना उमड़ती भीड़ और बेड की भारी किल्लत को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब मरीजों को इलाज के लिए स्ट्रेचर पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि संस्थान में 600 बेड वाला एक अत्याधुनिक छह मंजिला प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 155 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इस नए प्राइवेट वार्ड की खास बात यह होगी कि इसमें 13 बेड VIP मरीजों के लिए आरक्षित होंगे। वार्ड को न्यू ऑपरेशन थियेटर के पास एक नए भवन में विकसित किया जाएगा। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयार कर ली गई है।
PGI रोहतक में वर्तमान में करीब 2200 बेड की व्यवस्था है, लेकिन यहां हर दिन 8 से 9 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों की यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बेड की भारी कमी महसूस की जा रही थी।
अक्सर देखा गया है कि जरूरतमंद मरीजों को बेड नहीं मिल पाता, और उन्हें स्ट्रेचर या फर्श पर इलाज करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए नए प्राइवेट वार्ड की योजना बनाई गई है, जिससे मरीजों को सम्मानजनक और बेहतर इलाज मिल सकेगा।