Arrest

Yamunanagar : हितेश राणा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी व बेटे ने साथ मिलकर की थी हत्या

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में हितेश राणा हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही सुलझा लिया। हत्या के आरोप उनकी पत्नी और उनके बेटे पर लगे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। 27 फरवरी को हितेश राणा का शव नलवी नहर के पास जंगल में अधजली हालत में मिला था।

Screenshot 1717

जगाधरी शहर थाना और सीआईए 2 की संयुक्त टीम ने इस पूरे हत्याकांड पर कामयाबी हासिल की है। जगाधरी थाना शहर के थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि उनके बेटे और पत्नी पिंकी राणा ने पति हितेश राणा की हत्या की बात को कबूला है। उन्हें पूछताछ में पता चला कि पहले तो हितेश राणा की घर में गला दबाकर हत्या की गई जैसी ही देर रात हुई तो गाड़ी में शव को ले जाकर नलवी नहर के पास जला दिया। ताकि इन दोनों पर किसी तरह का शक ना हो। हत्या के पीछे की वजह हितेश राणा के शराब का सेवन और उसके बाद मारपीट की वजह बताई जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।