हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक की टीम ने जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के चालक को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अंतरजातीय विवाह शगुन योजना का लाभ देने के एवज में आरोपी चालक प्रदीप को कोर्ट में पेश किया गया है। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में आरोपी प्रदीप चालक के पद पर कार्यरत था। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी। पूरे मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो जांच कर रही है।
प्रदेश की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाही करने को लेकर अधिकारीयों को निर्देश दे रखे है। जहां सोनीपत में देर रात एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने सरकारी योजना का लाभ देने के एवज में 40 हजार रुपये की डिमांड करने के जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप पीड़ित पक्ष से 10 हजार रुपये एडवांस में ले चुका था। वहीं टीम ने उसे 30 हजार लेते हुए मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पीड़ित ने विजिलेंस को शिकायत दी और इसी के तहत आरोपी चालक प्रदीप को तीस हजार की नगदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूरे मामले को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जांच कर रही है। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के चालक के आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।