Hisar

Panipat पुलिस की बड़ी कामयाबी: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 3 बदमाश गिरफ्तार

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat में पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह हाईवे पर खड़े होकर ट्रक पर टॉर्च मारते थे, जिससे ड्राइवर भ्रमित होकर गाड़ी रोक देता था। फिर गिरोह के सदस्य उसे बताते थे कि पीछे एक्सीडेंट हो गया है। ड्राइवर के गाड़ी से उतरते ही वे ट्रक लेकर फरार हो जाते थे।

पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने पिछले 15 दिनों में 5 वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस की साइबर टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की और गिरोह के तीन सदस्यों को गन्नौर के काली माता मंदिर से गिरफ्तार किया। गिरोह के कुछ सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें