Panipat नगर निगम चुनावों में एक बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है, जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व बीजेपी पार्षद विजय जैन के दावेदारी के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, विजय जैन ने खुद इस संभावना को खुलकर स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कांग्रेस के कई राज्य स्तरीय नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के फोन आए हैं, जिन्होंने उन्हें चुनावी मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया है।
जैन ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और नेताओं के कहने पर चुनाव लड़ सकते हैं, और इसके लिए उन्होंने आज शाम को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है, जिसमें वे अपने चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विजय जैन के नाम पर सहमति बनी है।
इससे पहले, जब विजय जैन ने भा.ज.पा. को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया था, तो भा.ज.पा. ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया था। कांग्रेस में भी टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था।
पानीपत नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस के करीब 145 आवेदनकर्ताओं ने दावेदारी ठोकी है, जिनमें से 100 से ज्यादा आवेदन ग्रामीण के वार्डों और 45 से ज्यादा शहरी वार्डों से आए हैं। कांग्रेस की सूची बुधवार, 19 फरवरी की शाम को जारी की जा सकती है, हालांकि सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार तक सूची का जारी होना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा, मेयर पद के लिए भी कांग्रेस में हलचल है, जहां करीब 15 नेताओं ने आवेदन किया है, लेकिन विजय जैन ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है, हालांकि अब उनके द्वारा उठाए गए कदम इस दिशा में नई करवट ले सकते हैं।