23 11 2022 robbery 23222644

बहादुरगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने की 3 लाख 50 हजार की लूट, पीड़ित की आंखों में लाल मिर्ची पाउडर डाल बुरी तरह से पीटा

झज्जर हरियाणा

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स से साढ़े 3 लाख रुपए कैश लूट लियआ। बदमाशों ने उसकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर रूकवाया और फिर आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल कर उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद स्कूटी सहित कैश लेकर भाग गए। सिटी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नजफगढ़ रोड स्थित धर्मपुरा में रूप गार्डन के सामने वाली गली में रहने वाले प्रदीप मोगिया ने बताया कि उसने बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार इलाके के छोटूराम नगर में हिटाची कंपनी का एटीएम लिया हुआ है। इस एटीएम पर होने वाली हर एक ट्रांजेक्शन पर उसे 7 से 10 रुपए बतौर कमीशन मिलता है। शुक्रवार को वह एक्सिस बैंक से 8 लाख 42 हजार 900 रुपए कैश लेकर एटीएम मशीन में डालने पहुंचा था।

पीड़ित ने स्कूटी में रखे हुए पैसे

Whatsapp Channel Join

एटीएम मशीन में करीब 5 लाख रुपए कैश डल गए और साढ़े 3 लाख रुपए कैंसिल हो गए। ये कैंसिल हुए पैसे प्रदीप ने अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख लिए। रात करीब 10 बजे साढ़े 3 लाख रुपए कैश स्कूटी की डिग्गी में रखकर प्रदीप अपने घर धर्मपुरा के लिए चला था। रास्ते में एमआईई पार्ट-ए में गंदा नाले के पास पीछे से एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश पहुंचे। दो बदमाशों ने हेलमेट और एक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

आंख में लाल मिर्च का पाउडर डाला

बदमाशों ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। इससे पहले प्रदीप कुछ समझ पाता एक बदमाश ने उसकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। आंखों में मिर्च डलते ही प्रदीप घबरा गया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और कैश सहित उसकी स्कूटी लेकर मौके से भाग गए। काफी देर तक प्रदीप की आंखों में जलन होती रही। किसी की मदद से उसने अपनी आंखे साफ की और फिर पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद सिटी पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची।

पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। सिटी थाना के अधीन आने वाली एमआईई चौकी पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ धारा 379बी, 328, 341 के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।