हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद Biplab Deb और उनकी पत्नी नीति देब का तलाक होने जा रहा है। इसको लेकर उनकी पत्नी नीति ने खुद ही फेसबुक पर विस्तृत पोस्ट डाली है।
खबर है कि दोनों लंबे अरसे से अलग भी रह रहे थे साथ ही तभी से खबरें चल रही थी के जल्द दोनों अलग हो सकते है। नीति ने बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में पोस्ट डाल कर इसकी सूचना दी है।
हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब की पत्नी नीति देब ने तलाक को लेकर फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। नीति ने इस पोस्ट में अपने जीवन में आ रहे इस बड़े बदलाव और उससे जुड़ी भावनाओं का जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा, “एक ब्राह्मण महिला के रूप में, अपने सिद्धांतों के अनुरूप मुझे दृढ़ विश्वास है कि जो लोग मुझे नुकसान पहुंचाने या यातना देने की कोशिश करते हैं, उनके खिलाफ दैवीय हस्तक्षेप होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवान मुझे न्याय देंगे।”
नीति ने यह भी बताया कि उनके पास पहले ही बिप्लब देब की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की क्षमता थी, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों के पिता के रूप में उनका सम्मान करते हुए ऐसा न करने का फैसला किया। उन्होंने अपने रिश्ते में अब तक मिले प्यार और त्रिपुरा के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
24 साल की शादी खत्म करने के फैसले को उन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक बताया। उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में वे ईमानदारी, निष्ठा और अपने बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दे रही हैं। नीति ने ईश्वरीय न्याय और समर्थन पर भरोसा जताते हुए इस नई यात्रा को स्वीकार किया है।
उनकी यह पोस्ट उनकी दृढ़ता, मूल्यों और आत्म-विश्वास को दर्शाती है, साथ ही इस बदलाव से निपटने के लिए एक प्रेरणादायक दृष्टिकोण प्रदान करती है।




अन्य खबरें
Sonipat में कांग्रेस उम्मीदवार का बड़ा दावा, बोले- 36 बिरादरियों के साथ मिलकर करेंगे विकास
MBBS परीक्षा घोटाला: Haryana में विश्वविद्यालय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम, 41 पर FIR की सिफारिश
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर खड़ी बस से टकराई, चार की मौत, 19 घायल
Rohtak मेयर चुनाव: हुड्डा और भाजपा के बीच खिंच रही राजनीति की जंग, अनुसूचित वोटबैंक पर टिकी नजरें
Punjab मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने Haryana सरकार पर निशाना साधा: डिपोर्ट हुए भारतीयों को लाने के लिए क्यों भेजी कैदी वैन?
फिर हथकड़ी लगाकर किया डिपोर्ट, 116 भारतीयों को जबरन लौटाया, तीसरा बैच आज पहुंचेगा
Discover more from City Tehelka
Subscribe to get the latest posts sent to your email.