बिपरजाॅय का हरियाणा इफेक्ट, येलो अलर्ट के बीच मौसम हुआ सुहाना

हरियाणा

भारत के पश्चिमी तट से टकराने के बाद बिपरजाॅय भले की हल्का पड़ गया है लेकिन, अब इसने देश के अन्य हिस्सों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हरियाणा के पानीपत में आज सुबह तो मौसम सामान्य रहा लेकिन, दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है।

पानीपत में शाम चार बजे के बाद आसमान में बादल छाने लगे और हवा की गति भी सामान्य से अधिक रही। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश होना शुरू हो गई है।

बता दें कि मौसम विभाग ने गुजरात में सक्रिय चक्रवाती तूफान बिपजाॅय और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को देखते हुए हरियाणा में कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Whatsapp Channel Join

मौसम में आए इस बदलाव का असर हरियाणा के दक्षिणी जिलों में अधिक हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

बदलते मौसम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मौसम बदलने से पहले ही गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां पूरी कर ली है। आपको बता दें कि गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने आज स्वास्थ्य विभाग के साथ एक मीटिंग की जिसमें डेंगू और मलेरिया से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। बैठक में गुरुग्राम के सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव के साथ कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।