हरियाणा के जिला रोहतक में भाजपा के पूर्व राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का हुड्डा परिवार पर हमला जारी है। शुक्रवार शाम गांधी कैंप में कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि गांधी कैंप से एलिवेटिड रेलवे ट्रेक को उनकी सरकार आने पर हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचपन में वह गांधी कैंप की गलियों में खेला करते थे।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के बयान को लेकर पूर्व भाजपा मंत्री मनीष ग्रोवर ने दीपेंद्र हुडा को आड़े हाथों लिया है। मनीष ग्रोवर का कहना है कि दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि वह गांधी कैंप में खेलते थे, लेकिन जब 10 साल तक उनकी सरकार सत्ता में रही, तब वह कहां थे। मनीष ग्रोवर ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा रेलवे एलिवेटिड ट्रैक को हटाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह किस प्रकार और किससे पूछकर हटाएंगे। ग्रोवर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता नहीं नहीं आना है, इसलिए वह सपने लेने छोड़ दें।
भाजपा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष गोवर ने कहा कि देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल तीसरी बार सीएम बनेंगे। ग्रोवर ने कहा कि हमारी सरकार में मैंने 5 साल में काम करवाया, इन्होंने क्यों नहीं किए। जो काम हमने करवाए हैं, जनता ने उन्हें पसंद किया है। आज चुनाव के समय गली गली घूम रहे है। पिछले चुनाव में दीपेंद्र सिंह हुड्डा 7500 वोट से हारे तो उनका कहना था कि उन्हें हराया गया उन्हे सिर्फ वोटों ने हराया है। इस बार एक लाख से हारेंगे।
ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार से बाहर नहीं निकल रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आला कांग्रेस परिवारवाद के कारण के डूबा है। इनको परिवारवाद से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, जब देवीलाल से सिर्फ 250 वोट से भूपेंद्र सिंह हुडा जीते थे। तब भी सवाल उठना चाहिए था कि चक्रव्यू रच रही है।