Mohan Lal Badoli

असिस्टेंट प्रोफेसर्स की ‘जोब सिक्योरिटी’ का वायदा जल्द पूरा करेगी बीजेपी सरकार: Mohan Lal Badoli

हरियाणा

हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सोनीपत के सेक्टर-15 में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष Mohan Lal Badoli से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी सरकार से किए गए वादे को पूरा करवाने की मांग की।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 3.19.03 PM 1

वादा पूरा करवाने का आश्वासन

प्रदेशाध्यक्ष Mohan Lal Badoli ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर विश्वविद्यालयों में कार्यरत 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने की बात करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार किसी का भी रोजगार नहीं जाने देगी।

Whatsapp Channel Join

विधानसभा में किया गया था वादा

हुकटा के प्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आश्वासन दिया था कि विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को रोजगार सुरक्षा दी जाएगी।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 3.19.02 PM 2

अनुबंधित प्रोफेसरों का पक्ष

हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक और प्रतिभा कौशिक ने संयुक्त बयान में कहा कि सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तय मापदंडों और साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत विधिसम्मत तरीके से हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से कई प्रोफेसर नियमित पदों के इंतजार में भर्ती के लिए तय आयु सीमा पार कर चुके हैं। उन्होंने सरकार पर विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों को अन्य श्रेणियों, जैसे गेस्ट टीचर और एक्सटेंशन लेक्चरर, की तरह सेवा सुरक्षा देने की अपील की।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 3.19.04 PM

अनुबंधित प्रोफेसरों का संघर्ष जारी

हुकटा के सदस्यों ने कहा कि वे सेवा सुरक्षा के अपने अधिकार को सुनिश्चित करवाने के लिए प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और उच्च अधिकारियों से लगातार मिल रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य

प्रतिनिधिमंडल में प्रतिभा कौशिक, प्रीति शर्मा, रिद्धि गुप्ता, सुनीता, कृष्ण दहिया, विजय हुड्डा, मोहित, मीनाक्षी, माहिका, और मामन समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

अन्य खबरें