भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के 2 नेताओं की जिम्मेदारी के साथ उनका कद भी बढ़ाया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सैनी को राजस्थान चुनाव से ठीक पहले OBC मोर्चा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं हरियाणा के पानीपत से महापौर के चुनावों के दौरान चर्चा में रही सबसे युवा मेयर अवनीत कौर को पंजाब के OBC मोर्चा की सहप्रभारी बनाया गया है। बता दें कि सांसद नायब सैनी के साथ नेशनल कन्वीनर राहुल नागर को सह प्रभारी लगाया गया है। साथ ही मेयर अवनीत कौर पूर्व सांसद सागर रायका के नेतृत्व में काम करेंगी।

भाजपा के इन नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही इनका प्रदेश में कद भी बढ़ाने का काम किया है। वहीं नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताकर ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का आश्वासन दिया है।
