➤हिसार के हांसी में नाली विवाद पर भाजपा नेता ने पिस्टल से हवाई फायर
➤इलाके में हड़कंप, पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर हालात संभाले
➤भाजपा नेता और पड़ोसियों के बयान दर्ज, हवाई फायरिंग पर कानूनी कार्रवाई
हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में नाली के मामूली विवाद के चलते भाजपा नेता ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना शनिवार की सुबह गांव देपल में हुई। सुनते ही लोग अपने घरों में चले गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात संभालने में सफल रही। भाजपा नेता और दूसरे पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बेवजह हवाई फायरिंग करने को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विवाद भाजपा नेता और उनके पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चल रहा था। पड़ोसियों ने पशु रखे हुए हैं, जिनका गोबर नाली में आ जाता है और जाम हो जाता है। शनिवार की सुबह पड़ोसी परवेश के साथ भाजपा नेता के माता-पिता का विवाद हुआ, इसके थोड़ी देर बाद भाजपा नेता तैश में आ गए और बाहर आकर दो हवाई फायर किए।
मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान और सदर थाना एसएचओ सुमेर सिंह पहुंचे। पड़ोसियों से पूछताछ की गई और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

