(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) सांस्कृतिक अध्यन यात्रा समालखा पहुंची। भाजपा नेता संजय छौक्कर ने समालखा पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा 28 दिसंबर को अनंतनाग कश्मीर से शुरू हुई थी। इसका समापन 05 जनवरी को पंचकुला में होगा। इस यात्रा में मीडिया छात्र एसोसिएशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा का सहयोग रहा। भाजपा नेता संजय छौक्कर ने छात्रों के साथ अपने अनुभव सांझा किए और छात्रों को हरियाणा की संस्कृति और हरियाणवी कल्चर के बारे में जानकारी दी।
छात्रों ने उन्हें बदलते कश्मीर के बारे में बताया कि कश्मीर की जो छवि लोगों में बनी हुई है ऐसा नहीं वहां बहुत कुछ बदलाव आया है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। इस अवसर पर इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष नरेंद्र, निफा समालखा अध्यक्ष संदीप शर्मा, देवेंद्र आर्य , पार्षद रेणु धीमान, अनिल धीमान, एस एस पाल मनिंदर कौर, निशा मल्होत्रा, कोमल गाहल्याण, सचिव मलकीयत सिंह, राजकुमार मित्तल, आसिफ, सागर, अमित पावटी, सिमरजीत सिंह, लवजीत सिंह, नवीन पारेता, परीक्षा, हर्षवर्धन ,पार्थ कुंडू व अन्य निफा समालखा के पदाधिकारी मौजूद रहे।