(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा में भाजपा नेता ने बस अड्डा पुल के पास सफाई अभियान शुरू करवाकर लोगों की समस्या का हल करवाया। साथ ही लोगों को उनकी समस्या का स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता ने पुल के नीचे सफाई करवाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
भाजपा नेता संजय छौक्कर ने बताया कि समालखा में बस अड्डा के पास पुल के नीचे लगे गंदगी के ढेर की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर टैक्सी चालकों ने उनसे मिलकर उनकी समस्या का समाधान करवाने की मांग की। टैक्सी चालकों की शिकायत सुनने के बाद संजय छौक्कर ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने की बात कहीं।

इस दौरान भाजपा नेता ने सफाई कर्मचारियों और ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर मंगवाकर सफाई कार्य शुरू की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। जिससे भविष्य में आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर टैक्सी चालक रणबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय शर्मा, राजपाल सिंह, कर्मवीर, सुरेश कुमार और श्रीओम शर्मा मौजूद रहे