समालखा,अशोक शर्मा
हरियाणा में आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के तहत परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए रविवार को समालखा में विशेष उत्साहजनक दृश्य देखने को मिला। स्थानीय नए बस स्टैंड पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने परीक्षार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा जिला सचिव नरेश बैनीवाल, शहरी अध्यक्ष रेखा संजय गोयल, तथा ग्रामीण अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सभी छात्रों को बसों में बैठने से पहले मुँह मीठा कराया और शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
परीक्षा केंद्रों की ओर रवाना हो रहे छात्रों और उनके परिजनों ने इस gesture की सराहना की और कहा कि सरकार द्वारा CET के लिए जो व्यवस्थाएं की गई हैं, वे प्रशंसनीय हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान और सहयोग दिए जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर कष्ट निवारण समिति सदस्य राधे श्याम जिंदल, पूर्व जिला महामंत्री कृष्ण छौककर, अशोक किवाना, विधायक प्रतिनिधि जसराज भाटी, पार्षद संजय गोयल, साहब सिंह रंगा, मनीष बैनीवाल, शीतल नेगी, रोकी वर्मा, संदीप धीमान, नीतू धीमान सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने एकजुट होकर छात्रों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया और परीक्षा को लेकर उनके उत्साह को दोगुना किया।