weather 19 6

भाजपा नेता के बेटे की हत्या के 3 दिन बाद भी आरोपी फरार: जींद में गांववालों में गुस्सा, परिवार ने उठाई CBI जांच की मांग

हरियाणा

➤जींद के मुआना गांव में भाजपा नेता के बेटे और अस्पताल संचालक विकास शर्मा की चाकू मारकर हत्या।
➤सफीदों थाने में दो नामजद समेत आठ लोगों पर केस, पांच पुलिस टीमें गिरफ्तारी में जुटीं।
➤चाबरी सरपंच हत्या मामला भी अब तक अनसुलझा, दस दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं।

जींद (हरियाणा): जिले के मुआना गांव में भाजपा नेता के बेटे और निजी अस्पताल संचालक विकास शर्मा की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सफीदों थाना पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए दो नामजद आरोपियों अनिल और हैप्पी सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा से बाहर तक दबिश दे रही हैं, हालांकि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।

हत्या की पूरी वारदात 24 जुलाई की रात को घटी, जब भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा का बेटा अनुज, विकास शर्मा और लीलावती अस्पताल संचालक अनिल शर्मा तथा उसके साढू हैप्पी के साथ असंध गया था। वापसी के दौरान रात करीब 10:30 बजे जब वे सफीदों पहुंचे, तब दो गाड़ियों ने उनकी गाड़ी को रास्ते में रोक लिया।

Whatsapp Channel Join

आरोप है कि उन गाड़ियों में सवार लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में विकास शर्मा के सीने पर चाकू लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि अनिल और हैप्पी भी घायल हो गए। मामले की जांच के दौरान अनिल और हैप्पी को ही साजिशकर्ता बताते हुए मृतक पक्ष द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

सफीदों थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, पुलिस की पांच टीमें विभिन्न दिशाओं में जांच कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है, पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

चाबरी गांव में सरपंच हत्याकांड अब तक अनसुलझा

जींद जिले में ही चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की हत्या की गुत्थी भी अब तक नहीं सुलझ पाई है। यह घटना 17 जुलाई की रात करीब 12 बजे की है, जब सरपंच की लाइसेंसी पिस्तौल से ही उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस को सरपंच ने स्वयं डायल 112 पर कॉल कर हमले की सूचना दी थी, बावजूद इसके अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

दोनों घटनाओं ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में दहशत का माहौल है। आमजन की मांग है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।