high

BJP के Mandal President व किसानों के बीच हुई हाथापाई, नरमे की तुलाई व rate को लेकर चल रही थी meeting

सिरसा हरियाणा

हरियाणा के जिला सिरसा स्थित ऐलनाबाद में नरमे की तुलाई व रेट को लेकर बुधवार को मिल संचालकों, मार्केट कमेटी के सदस्यों व किसान यूनियन के पदाधिकारी में मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर मीटिंग को विवादित कर दिया गया। जिसके चलते किसानों व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच में हाथापाई हो गई। यूनियन द्वारा आक्रोश जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाकर प्रदर्शन करने की बात दोहराई गई।

जानकारी के अनुसार किसान यूनियन प्रधान प्रकाश ममेरा, मार्केट कमेटी और मिल संचालकों की विगत दिवस मूसली गांव के किसान की 17 क्विंटल नरमे की तुलाई को लेकर वार्ता जारी थी। जिसको लेकर किसान यूनियन ने आक्रोश जाहिर करते हुए बुधवार को प्रदर्शन कर मामले को सुलझाने की बात रखी थी। जिसको लेकर बैठक चल रही थी।

मीटिंग को बिना सुने करने लगे फिजूल की बातें

Whatsapp Channel Join

इसी दौरान जसवीर सिंह चहल ने आकर मीटिंग की बात को बिना सुने ही अन्य प्रकार की विवादित बातें करनी शुरू कर दीं। जिस पर किसान नेता ने उन्हें मुद्दे से हटकर अन्य बात न करने को कहा। जिस पर आक्रोशित होते हुए जसवीर सिंह चहल फिजूल की बातें करते हुए अभद्र भाषा पर आतुर हो गए। इसी अभद्र भाषा को लेकर किसानों और जसवीर सिंह चहल में हाथापाई शुरू हो गई।

प्रधान प्रकाश ममेरा ने बताया कि जसवीर सिंह चहल द्वारा की गई अभद्र भाषा का किसान यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जहां किसानों की बात की जानी थी, वहीं मुद्दे से हटकर बात करना अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि जसवीर सिंह चहल हमेशा विवादों में रहा है।

चहल के एक-एक शब्द का हिसाब लेंगे किसान-मजदूर

वही, जसवीर सिंह चहल द्वारा करीब 30 वर्षों से किसानों की लड़ाई लड़ रहे प्रकाश ममेरा को गाली गलौज करने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। जसवीर सिंह चहल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। चहल द्वारा कहे गए एक-एक शब्द का हिसाब किसान व मजदूर लेकर रहेगा। इसके लिए चाहे बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े।