RamKumar Gautam

भाजपा विधायक RamKumar Gautam ने की हुड्डा की तारीफ, कहा- वह एक अच्छे इंसान है..

हरियाणा राजनीति

सफीदों विधानसभा सीट से भाजपा विधायक RamKumar Gautam ने अपने गृह क्षेत्र नारनौंद में अभिनंदन समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर की गई टिप्पणियों पर खेद प्रकट किया।

गौतम ने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करते तो भाजपा कभी सत्ता में नहीं आती। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनावी भाषणों में कुछ ऐसी बातें कही जो शोभा नहीं देतीं और हुड्‌डा से वे सोचते होंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

गौतम ने स्पष्ट किया कि वह भूपेंद्र हुड्‌डा से घृणा नहीं करते। उन्होंने कहा कि हुड्‌डा एक अच्छे इंसान हैं और उनकी रगों में देशभक्त चौधरी रणबीर सिंह का खून है। गौतम ने यह भी कहा कि वे हुड्‌डा को गलत नहीं मानते।

Whatsapp Channel Join

गौतम ने यह भी कहा कि अगर किसी को यह गलतफहमी है कि उनके कारण भाजपा की सरकार बनी, तो वह इसे गलत मानते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा की जीत का मुख्य कारण सैनी थे और सैनी को मुख्यमंत्री बनाना जीत का ट्रंप कार्ड था।

अन्य खबरें..