हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शनिवार सुबह भाजपा विधायक दुड़ाराम की फॉर्च्यूनर कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए है। इस हादसे में उनके पीए को मामूली चोंटे आई है। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने कार में मौजूद लोगों से बात की तो पता चला कि यह कार विधायक दुड़ाराम की है। विधायक को लोगों को संभाला तो वह बिल्कुल ठीक थे। हल्की चोंटे होने के कारण वहीं पर प्राथमिक उपचार लेकर वे फतेहाबाद से दूसरी गाड़ी मंगवाकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार विधायक दुड़ाराम आज सुबह फतेहाबाद से दिल्ली के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही गाड़ी की एक ट्रक से भिंड़त हो गई। हादसे में विधायक और उनके पीए राजबीर को हल्की फुल्की चोटें लगने की बात सामने आई है। मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद विधायक दूसरी गाड़ी मंगवाकर दिल्ली के लिए निकल गए। एक्सीडेंट को लेकर दुड़ाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी सामने जा रही गाड़ी से हल्की टच हो गई थी। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। मुझे कोई चोट नहीं लगी है।